शिव के पास है हर समस्या का समाधान

पं. गजेंद्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य

व्यक्ति के जीवन में जब कोई समस्या आने लगती है तो वह देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने लगता है, मंदिर जाने लगता है, जप-तप-हवन, दान आदि अनेक उपाय करने लगता है ताकि समस्याओं का अंत हो और उसका जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत हो सके। परेशानी के समय व्यक्ति अनेक ज्योतिषियों के पास भी जाता है। यदि सही गणित करने वाला ज्योतिषी मिल गया तो उसकी परेशानियों का निश्चित रूप से अंत हो जाएगा, लेकिन यदि किसी गलत व्यक्ति के हत्थे चढ़ जाने पर उसका केवल वक्त और पैसा ही बर्बाद होगा।


यदि आपके जीवन में भी किसी तरह की कोई परेशानी चल रही है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है, भगवान शिव से जुड़े कुछ उपाय करके खुद ही अपने ग्रहों को अनुकूल बनाया जा सकता है। इसके लिए बस आवश्यकता होगी आपकी सच्ची श्रद्धा और विश्वास की। भगवान शिव समस्त तंत्र-मंत्र और ज्योतिष के जनक हैं। इसलिए ग्रहों को अनुकूल करने के लिए उनसे जुड़े उपाय किए जाना आवश्यक हो जाता है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है शिवजी को अर्पित की जाने वाली वस्तुएं। भगवान शिव ने शिवमहापुराण में स्वयं को प्रसन्न् करने वाली वस्तुओं के बारे में बताया है। 

आइए जानते हैं कौन-सी समस्या के लिए कौन-से उपाय किए जा सकते हैं :

  • शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर दही अर्पित करने से जीवन में खुशी, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
  • शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है। वाणी में मधुरता आती है। समाज में लोकप्रियता बढ़ती है।
  • शिवलिंग पर घी अर्पित करने से तेज की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर शकर चढ़ाने से सुख- समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से आध्यात्मिक उन्न्ति होती है।
  • शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य में वृद्धि होती है। जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है। विवाह में आने वाली समस्त अड़चनें दूर होती है। मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है। विवाह के योग शीघ्र बनते हैं।
  • शिवलिंग पर आंवला या आंवले का रस चढ़ाने से दीर्घ आयु प्राप्त होती है।
  • शिवलिंग पर गन्न्े का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती है। परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता है।
  • शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश वृद्धि होती है, योग्य संतान की प्राप्ति होती है। संतान आज्ञाकारी होती है।
  • शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पापों और समस्त रोगों का नाश होता है।
  • शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  • भगवान शिव को प्रतिदिन बेलपत्र अर्पित करने से समस्त संकट दूर रहते हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट करें : www.youtube.com/vedictree