वास्तु टिप्स : कॅरियर में सफलता के लिए इन बातों का रखें ध्यान


पं. गजेंद्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य

किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक उद्देश्य होता है उसका कॅरियर। युवाओं को सही समय पर सही कॅरियर गाइडेंस मिल जाए तो जीवन में उन्हें पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ता। लेकिन कई युवा अपनी मेहनत से अच्छी नौकरी हासिल तो कर लेते हैं, लेकिन एक समय के बाद उसमें स्थायित्व आ जाता है। कॅरियर ग्रोथ रूक जाती है। इसका कारण आपके दफ्तर में या आप जिस जगह बैठते हैं वहां वास्तुदोष हो सकता है। आइये जानते हैं अपने ऑफिस में आप किन बातों का ध्यान रखकर और किन बातों से बचकर सफलता पा सकते हैं।
क्या करना चाहिए
1. आपके दफ्तर में केबिन या जहां आप बैठते हैं उसके पीछे की दीवार एक तरह से सपोर्ट का काम करती है। इस दीवार को कभी खाली न रखें। इस पर पहाड़ों का वॉल पेपर लगाएं।
2. आपकी कुर्सी के सामने और आसपास खुली जगह होना चाहिए। यह खुले दिमाग का प्रतीक है। दिमाग खुला रहेगा तो नए आइडिया आएंगे और आप दफ्तर में अपने समकक्षों से तेजी से आगे बढ़ेंगे।
3. कांफ्रेंस रूम में कोशिश करें कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में या टेबल की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठें। यह भी ध्यान रखें कि कांफ्रेंस रूम में एकदम प्रवेश द्वार के समीप न बैठें।
4. आपके केबिन में रखी टेबल वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए। गोल किनारों वाली टेबल नहीं होना चाहिए।
5. फर्नीचर लकड़ी का होना सबसे बेहतर होता है।
6. यदि आपका केबिन ऑफिस की पश्चिमी दिशा में है तो टेबल का टॉप ग्लास का होना चाहिए।
7. यदि केबिन का कोई भी फर्नीचर टूटा हुआ है तो उसे तुरंत रिपेयर करवाएं या बदल दें।
8. आपके बैठने की कुर्सी का बैक, यानी जिस पर आप टिकते हैं उसकी ऊंचाई आपके सिर से अधिक होना चाहिए।
9. यदि आपका बिजनेस है तो बैठते समय आपका मुंह उत्तर या पूर्व की ओर होना चाहिए। उत्तर सबसे बेहतर होता है।
10. अपने ऑफिस केबिन के दक्षिण-पूर्वी कोण यानी आग्नेय कोण में एक लाइट लैंप या कोई पौधा जरूर लगाएं।

यह बिलकुल न करें

1. बीम के नीचे न बैठें।
2. बैठते समय केबिन का दरवाजा आपकी पीठ की तरफ न हो।
3. अपने पीछे की दीवार पर वॉटर फॉल या नदी का चित्र न लगाएं। 
4. अपनी सीट पर क्रॉस लेग होकर कभी न बैठें।
5. कार्यस्थल पर शोरगुल, हल्ला नहीं होना चाहिए।
6. मेटल या प्लास्टिक फर्नीचर का इस्तेमाल न करें।
7. अपने केबिन में नकारात्मकता दर्शाती तस्वीरें जैसे युद्ध, हिंसा, रोते हुए बच्चे, रोती हुई महिला न लगाएं।
8. यदि घर में ही ऑफिस बना रखा है तो मास्टर बेडरूम और ऑफिस रूम एक साथ न हों।
9. ऑफिस केबिन या अपनी डेस्क पर बिखरी हुई फाइलें, दस्तावेज बिलकुल न रखें।
10. केबिन में सूखे हुए या नकली फूल नहीं रखना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट करें : www.youtube.com/vedictree