Monday, 9 April 2018

आपके आसपास छुपे हैं धन प्राप्ति के संकेत

पं. गजेंद्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य

प्राचीन ऋषि मुनियों ने अपनी सूक्ष्म और दिव्य दृष्टि के माध्यम से जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझने और उन्हें आमजन की समझ में आने लायक बनाया है। कई ज्योतिष के कई ग्रंथों में लक्षण और स्वप्न के बारे में बताया गया है। इनमें आपके आसपास हो रही घटनाओं, स्वप्नों, पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों, मनुष्यों आदि के किसी विशेष लक्षण को देखकर आपके शुभ-अशुभ के बारे में भविष्य कथन किया जा सकता है। इनमें कई लक्षण ऐसे होते हैं जो संकेत देते हैं कि आपको कब, कहां से कितना धन प्राप्त होगा। आइए जानते हैं ऐसे 20 संकेत, जिन्हें देखकर आप पता कर सकते हैं कि आपको भी धन मिलने वाला है या नहीं।


  • अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सीधे हाथ में लगातार खुजली हो, तो समझ लेना चाहिए कि आपको धन लाभ होने वाला है।
  • यदि कोई सपने में देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है।
  • लेन-देन के समय यदि पैसा आपके हाथ से छूट जाए, तो समझना चाहिए कि धन लाभ होने वाला है।
  • जो व्यक्ति सपने में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है।
  • जिसे स्वप्न में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई दे, उसे बहुत धन लाभ होता है।
  • सोकर उठते ही सुबह-सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए, तो समझना चाहिए कि आपके द्वारा उधार दिया गया पैसा बिना मांगे ही लौटने वाला है।
  • गुरुवार के दिन कुंवारी कन्या पीले वस्त्रों में दिख जाए, तो यह धन लाभ होने का संकेत है।
  • अगर आप धन संबंधित काम के लिए कहीं जाने के लिए कपड़े पहन रह हैं और उसी समय आपकी जेब से पैसे गिरें, तो यह आपके लिए धन प्राप्ति का संकेत है।
  • सपने में अगर किसी को धन उधार देते हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है।
  • कहीं जाते समय नेवला रास्ता काटे या कहीं नेवला दिखे तो यह शुभ संकेत होता है। 
  • आप सोकर उठे हों और उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।
  • सपने में पका हुआ संतरा देखें तो शीघ्र ही अतुल धन संपत्ति प्राप्त होती है।
  • शुक्रवार के दिन कपिला गाय (केसरिया रंग की) के दर्शन हो तो समझना चाहिए कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
  • सपने में स्वयं को फल खाते देखें तो धन लाभ होता है। 
  • कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़े और यह क्रिया बार-बार करे तो उस स्थान पर गड़ा धन होने की संभावना होती है।
  • जो व्यक्ति सपने में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता देखे, वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है।
  • सपने में ऊंट दिखाई दे, तो अपार धन लाभ होता है। 
  • जो व्यक्ति  सपने में स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है।
  • जो सपने में खेत में पके हुए गेहूं देखता है, वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है।
  • सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट करें : www.youtube.com/vedictree

No comments:

Post a Comment