स्वयं का मकान नहीं बन पा रहा है, ये उपाय करें

पं. गजेंद्र शर्मा, ज्योतिषाचार्य

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है उसका अपना मकान हो और वह अपने परिवार के साथ सुखपूर्वक उस मकान में निवास कर सके, लेकिन कई लोगों की पूरी जिंदगी किराए के मकान में गुजर जाती है। जिंदगीभर मेहनत करने के बाद भी उनका अपने मकान में रहने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। आखिर क्या कारण है कि कई व्यक्ति अपना स्वयं का मकान नहीं बना पाते। इसका जवाब उस व्यक्ति की जन्मकुंडली में छुपा होता है। ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली में चतुर्थ भाव सुख स्थान कहलाता है। इस भाव से भूमि, भवन, संपत्ति की जानकारी हासिल की जाती है। चतुर्थ भाव की राशि, उसके कारक ग्रह, उस पर अन्य ग्रहों की दृष्टि आदि का बहुत प्रभाव पड़ता है। 


चतुर्थ भाव का कारक ग्रह होता है मंगल। यदि जन्मकुंडली में मंगल शुभ है, बलवान है तो व्यक्ति के पास अनेक भवन होते हैं। इसके विपरीत यदि कुंडली में मंगल या शनि ग्रह दूषित हो और इनसे किसी दोष का निर्माण हो रहा हो तो व्यक्ति को अपना मकान बनवाने में कठिनाई आती है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का अपना मकान तब बनता है, जब उन्हें शनि-मंगल की दशा या अंतर्दशा चल रही हो और शनि-मंगल का आपस में चतुर्थ भाव में कोई संबंध बन रहा हो। इस स्थिति में व्यक्ति को प्रॉपर्टी डीलिंग के बिजनेस में भी जबर्दस्त सफलता मिलती है।

यदि आपको भी अपना मकान बनवाने में रूकावटें आ रही हों। काम टलता जा रहा हो तो मंगल को प्रसन्न् करने के उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं मंगल ग्रह से जुड़े कौन-से उपाय करके आपका अपने भवन में जाने का सपना पूरा हो सकता है : 
  1. ज्योतिष में मंगल को भूमि और शनि को निर्माण कार्यों का कारक ग्रह माना गया है। इन दोनों ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए नियमित हनुमान आराधना करना जरूरी है।
  2. अपना मकान बनवाने का योग नहीं बन पा रहा है तो किसी भी मंगलवार से प्रारंभ करके लगातार 21 दिनों तक गाय को गुड़ खिलाएं। इससे मंगल की अनुकूलता प्राप्त होगी।
  3. प्रतिदिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर गणेशजी को लाल रंग का फूल तथा दुर्वा अर्पित करें। इससे भवन निर्माण में आ रही बाधाएं शीघ्र दूर होंगी।
  4. प्रत्येक मंगलवार के दिन भगवान शिव का केसर और शहद मिश्रित दूध से अभिषेक करें। इससे मंगल देव प्रसन्न् होंगे।
  5. नीम की लकड़ी से छोटा सा संजा-संवरा घर बनवाकर किसी मंदिर में रखें। इससे खुद का मकान बनने का रास्ता खुलता है।
  6. प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और उन्हें गुड़-चने का नैवेद्य अर्पित करें।
  7. किसी निर्जन स्थान, जंगल में पेड़ के नीचे वहीं से पत्थर इकठ्ठा करके उससे एक भवन का निर्माण करें और वन देवता से अपना मकान बनाने की प्रार्थना करें। इस उपाय से शीघ्र ही मकान की प्राप्ति होती है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी विजिट करें :  www.youtube.com/vedictree